Special Health Camp for Disabled Children in Muzaffarpur Supreme Court Initiative दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य शिविर का प्रधान जिला जज ने किया निरीक्षण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSpecial Health Camp for Disabled Children in Muzaffarpur Supreme Court Initiative

दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य शिविर का प्रधान जिला जज ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया और विशेषज्ञों को दिव्यांगता मूल्यांकन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य शिविर का प्रधान जिला जज ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर, हिप्र। सर्वोच्च न्यायालय व विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से मुशहरी में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर का बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी भी थी। इस दौरान विशेष शिविर में आए दिव्यांग बच्चों से संबंधित रजिस्टर की जांच की गई। प्रधान जिला जज ने शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों, पारा मेडिकल स्टाफ व मेडिकल टीम को दिव्यांगता मूल्यांकन के आधार पर ही प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने बताया कि पांच से 15 मई के बीच प्रखंडों में चरणवार शिविर का आयोजन हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व जिला दिव्यांग सशक्तीकरण कोषांग इन शिविरों में सहयोग तथा समन्वय कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।