दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य शिविर का प्रधान जिला जज ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने शिविर का निरीक्षण किया और विशेषज्ञों को दिव्यांगता मूल्यांकन के...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। सर्वोच्च न्यायालय व विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से मुशहरी में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर का बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी भी थी। इस दौरान विशेष शिविर में आए दिव्यांग बच्चों से संबंधित रजिस्टर की जांच की गई। प्रधान जिला जज ने शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों, पारा मेडिकल स्टाफ व मेडिकल टीम को दिव्यांगता मूल्यांकन के आधार पर ही प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने बताया कि पांच से 15 मई के बीच प्रखंडों में चरणवार शिविर का आयोजन हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व जिला दिव्यांग सशक्तीकरण कोषांग इन शिविरों में सहयोग तथा समन्वय कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।