Muzaffarpur Farmers to Benefit from Strengthened Tirthaut Canal System for Irrigation तिरहुत नहर की होगी मरम्मत, 50 हजार किसानों को मिलेगा लाभ, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Farmers to Benefit from Strengthened Tirthaut Canal System for Irrigation

तिरहुत नहर की होगी मरम्मत, 50 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

मुजफ्फरपुर के किसानों की सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग तिरहुत नहर प्रणाली को मजबूत करेगा। 36 किलोमीटर लंबाई में नहर को मजबूत किया जाएगा और उप नहरों का स्तर भी बेहतर किया जाएगा। इससे किसानों को सिंचाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
तिरहुत नहर की होगी मरम्मत, 50 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिंचाई की पानी के लिए जूझ रहे जिले के किसानों की परेशानी जल्द ही दूर होगी। किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल संसाधन विभाग अब तिरहुत नहर प्रणाली को और मजबूत करेगा। इसके लिए नहर के मुजफ्फरपुर जिला में पड़ने वाले 36 किलोमीटर से अधिक लंबाई में और मजबूत किया जाएगा। ताकि बार बार नहर टूटने की समस्या पर नियंत्रण किया जा सके। इसके अलावा विभाग इस नहर से जुड़े उप वितरणियों (उप नहरों) के स्तर को भी बेहतर करेगा, ताकि उनके अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सके। जिले के किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर साधन मिल सके।

इसकी जानकारी तिरहुत नहर प्रमंडल के मोतीपुर कैंप कार्यालय के कार्यपालक अभियंता प्रियरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि नहर के किनारों को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए सात करोड़ 41 लाख 95 हजार छह सौ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए मंगलवार को निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही चयनित निर्माण एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। निर्माण कंपनी कार्यादेश की तिथि से नौ महीने के भीतर इस काम को पूरा कर लेगी। कहा कि इसके अलावा इन नहर से जुड़े उप नहरों की भी मरम्मत निर्माण एजेंसी को करनी है। कंपनी जरूरत के अनुसार नहर में ह्यूम पाइप लगाने के अलावा दोनों किनारों को और मजबूत करेगी। वहीं उप नहरों की साफ सफाई और मजबूतीकरण से मुख्य नहर पर भी पानी का दबाव कम होगा। इससे बांध के जगह जगह से टूटने की समस्या को दूर किया जा सकेगा। रंजन ने कहा कि मुख्य नहर और उप नहरों के बांधों की सफाई और मजबूती से पानी का बहाव तेज होगा। इससे पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने में आसानी रहेगी। इसका लाभ पहले से ही ले रहे किसानों के अलावा 50 नये किसानों तक भी पहुंचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।