आठ वांछित वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
Sitapur News - सीतापुर पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों से आठ वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। हरगांव, कमलापुर, महोली और संदना थानों की पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेजने की...

सीतापुर। जिले की पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों से आठ वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना हरगांव पुलिस ने सरोज यादव पुत्र मुन्नालाल निवासी हैदरपुर थाना हरगांव व अन्नूलाल पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी बनिका थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। थाना कमलापुर पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित अखिलेश पुत्र दिनेश निवासी गोलामऊ थाना कमलापुर व मुनीर अली पुत्र यार अली निवासी सरांय रेवरी थाना कमलापुर को गिरफ्तार किया। महोली पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी छोटक्के पुत्र शाकिर निवासी पाताबोझ थाना महोली व बिसवां पुलिस ने सिपाही लाल पुत्र मैकू निवासी बढईडीह को गिरफ्तार कर लिया। थाना संदना पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण के दो वांछित वारंटी महेन्द्र व धर्मेन्द्र पुत्र किशनपाल सिंह निवासी दर्जीखेरवा थाना संदना को गिरफ्तार कर लिया।
सभी गिरफ्तार वांछित वारंटियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।