Tragic Accident Claims Life of Tractor Driver in Deori Family Faces Financial Crisis करमाटांड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Accident Claims Life of Tractor Driver in Deori Family Faces Financial Crisis

करमाटांड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में मिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलटने से 35 वर्षीय चालक दशरथ मुर्मू की मौत हो गई। वह हरियाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य की पत्नी के पति थे। इस आकस्मिक घटना से उनके परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 15 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
करमाटांड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के पास बुधवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसका चालक हरियाडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव निवासी दशरथ मुर्मू 35 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दशरथ हरियाडीह पंचायत की वार्ड संख्या एक की वार्ड सदस्य शांति सोरेन के पति थे। साथ ही वे हरियाडीह पंचायत झामुमो पंचायत सचिव के पद पर थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया गया कि दशरथ मुर्मू बुधवार को करमाटांड़ गांव के पास स्थित खेत से मिट्टी लादकर अपने नये मकान (करमाटांड़) के पास ला रहे थे।

उसी क्रम में एक चढ़ाई के पास ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद आसपास के लोगों ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को सीधा कर उसे बाहर निकाल कर जमुआ के अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि दशरथ अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। आकस्मिक घटना के बाद उसके तीन छोटे छोटे बच्चे, पत्नी, माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूर्व मुखिया रघु मरांडी, मगदली हेंब्रोम, मुस्तकीम अंसारी, सिमोन मुर्मू, सुधीर सोरेन, सोमनारायण मुर्मू, जाकिर हुसैन, जीवा मुर्मू आदि लोगों ने शोक संवेदना जताते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।