SDM Raids in Manikpur Seizes 74 Illegal Gas Cylinders एसडीएम ने छापा मार पकड़े 74 गैस सिलेन्डर, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSDM Raids in Manikpur Seizes 74 Illegal Gas Cylinders

एसडीएम ने छापा मार पकड़े 74 गैस सिलेन्डर

Hathras News - एसडीएम ने छापा मार पकड़े 74 गैस सिलेन्डर एसडीएम ने छापा मार पकड़े 74 गैस सिलेन्डरएसडीएम ने छापा मार पकड़े 74 गैस सिलेन्डरएसडीएम ने छापा मार पकड़े 74

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 15 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने छापा मार पकड़े 74 गैस सिलेन्डर

सहपऊ। बुधवार रात को क्षेत्र के गांव मानिकपुर पर एसडीएम संजय कुमार ने छापा मारकर 74 गैस सिलेन्डर को जब्त कर लिया है। एसडीएम के साथ सादाबाद पूर्ति निरीक्षक रोहित कुमार एवं डीएसओं ध्रुवराज यादव भी साथ थे। मानिकपुर जैसे पूरी टीम पहुंची वहां के व्यापारियों में खलबली मच गई । टीम के पहुंचने के मानिकपुर ओवर ब्रिज के नीचे सिलेन्डरों से भरी गाड़ी को खाली किया जा रहा था । टीम को देखते ही जिस दुकान पर सिलेन्डर उतर रहे थे ।वह वहां भाग खड़ा हुआ। डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि दुकान में गैस रिफलिंग का सामना भी पकड़ा गया है।

74 सिलेन्डर अवैध रूप से उतारे जा रहे थे। इनमें सात सिलेन्डर खाली मिले हैं । अभी और जांच की जा रही है। जांच करने के बाद गैस रिफलिंग करने वाले के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।