Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBeti Bachao Beti Padhao Program Held at BND Inter College Promoting Gender Equality
बेटियां का शिक्षित होना जरूरी है
Saharanpur News - बड़गांव में जड़ौदा पांडा के बीएनडी इंटर कॉलेज में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का आयोजन किया गया। पीएनबी बैंक की शाखा प्रबंधक निष्ठा वर्मा ने लिंगानुपात के महत्व पर जोर दिया और बेटियों को शिक्षित करने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 15 May 2025 03:52 AM

बडगांव। बुधवार को जड़ौदा पांडा के बीएनडी इंटर कॉलेज में सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत योजना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएनबी बैंक जड़ौदा पांड़ा शाखा प्रबंधक निष्ठा वर्मा ने कहा समाज में लिंगानुपात होना बहुत जरूरी है। आज बिटिया हर मुकाम पर अपना लौहा मनवा रही है। उन्होंने बेटियों को शिक्षित बनाने की अपील की।इस दौरान बैक शाखा प्रबंधक नें छात्राओ को 250 पेन वितरित किए। कार्यक्रम में सुशील त्यागी, प्रबंधक बह्मदत्त, प्रधानाचार्य जैनेंद्र कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।