गंभीरता से कार्यो का संपादन करें अधिकारी : डीएम
Shahjahnpur News - मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित बैठक में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास, पशुपालन, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवासों का कार्य समय...

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विकास, पशुपालन, नेडा, श्रम, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) आदि विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले साल के आवासों को 15 जून तक व इस वर्ष के स्वीकृत आवासों को 30 जून तक हर हाल में पूरा करा लें। फैमिली आईडी बनाने के संबंध गांव स्तर पर डेटा पंचायत सहायकों के माध्यम से एकत्र कर 31 मई तक कार्य पूरा किया जाए। गोवंश संरक्षण, पीएम सूर्य घर योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीरो प्रॉवर्टी, जन चौपाल, पंचायत घरों का संचालन, जल जीवन मिशन ग्रामीण, निर्माण कार्यों आदि की प्रगति के बारे में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान डीएम ने यूपी नेडा, सेतु निगम, उद्योग विभाग एवं खंड विकास अधिकारियों की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को विकास रैंकिंग को सुधार करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में स्वीकृत व निरस्त फाइलों को उपलब्ध कराए जाने के डीएम ने आदेश दिए। साथ ही, जीरो प्रॉवर्टी योजना के अंतर्गत गांव स्तर पर डेटा संकलन की बुकलेट तैयार कराने की जिम्मेदारी भी खंड विकास अधिकारियों को सौंपी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।