नए शहर के कई इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
Saharanpur News - मानकमऊ के विद्युत उपकेंद्र में चूना भट्टी पर आरएमयू स्थापित करने का कार्य किया जाएगा, जिससे आईटीसी रोड और नवादा रोड औद्योगिक क्षेत्र की बिजली 12 बजे तक बाधित रहेगी। अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत...

विद्युत उपकेंद्र मानकमऊ में बिजनेज प्लान के तहत चूना भट्टी पर आरएमयू स्थापित करने का कार्य कराया जाएगा। जिसके चलते औद्योगिक फीडर से संबंधित क्षेत्र आईटीसी रोड, नवादा रोड औद्योगिक क्षेत्र की बिजली गुरुवार की सुबह नौ बजे दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी। अधीशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करने के चलते गणेश नगर, कोरी माजरा, फतेहपुर, गांधी कॉलोनी, अंकित विहार, रुप विहार, अलीपुरा, आरके पुरम, विल्स कॉलोनी, भगत वाटिका, नंद वाटिका, वेस्ट पंत विहार, दुर्गा विहार, ओजपुरा, मक्खन कॉलोनी, नवीन नगर, साहिब जी नगर, रहिमाबाद, छोटी लाइन, मधुवन विहार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त हकीकत नगर उपकेंद्र के अंतर्गत आरडीएसएस योजना के तहत कार्य के चलते मल्हीपुर रोड फीडर और गिल कॉलोनी फीडर से संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वाणिज्यिक मेगा कैंप आयोजन 15 से 17 मई तक अंबाला रोड विद्युत उपकेंद्र के कैंपस में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक वाणिज्यिक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्युत बिल जमा कराने, बिल संशोधन करने, नए संयोजन निर्गत करना, लोड बढ़ाना, मीटर बदलना अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।