Social Justice Discussion Held in Khagaria Led by RJD District President तेजस्वी के नेतृत्व में ही दवाई, सिंचाई व सुनवाई की होगी कार्रवाई: राजद, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSocial Justice Discussion Held in Khagaria Led by RJD District President

तेजस्वी के नेतृत्व में ही दवाई, सिंचाई व सुनवाई की होगी कार्रवाई: राजद

ोज चार केंएकर:तेजस्वी के नेतृत्व में ही सिंचाई व सुनवाई कीतेजस्वी के नेतृत्व में ही सिंचाई व सुनवाई कीतेजस्वी के नेतृत्व में ही सिंचाई व सुनवाई कीतेजस

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 15 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी के नेतृत्व में ही दवाई, सिंचाई व सुनवाई की होगी कार्रवाई: राजद

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के परबत्ता विधानसभा के गोगरी स्थित एक विवाह भवन में बुधवार को पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक इजहार आसफी, पूर्व विधायक एज्या यादव, चुल्हाई कामत, नीरज सहनी और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया। परिचर्चा कार्यक्रम का अध्यक्षता गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार और संचालन परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने की। इस दौरान विधायक इजहार आसफी ने कहा कि बिहार के आम आवाम ने देख लिया है कि दवाई, सुनवाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री बनने का बाद ही मिल सकता है क्योंकि महज 17 महीने में महागठबंधन की सरकार में बिहार के युवाओं, छात्रों और बिहार के आम लोगों के लिए जो विकास का काम किया है।

वह काम नीतीश और भाजपा की डबल इंजन की सरकार 18 साल में भी नहीं कर सकी। इसलिए बिहार के तमाम लोगों ने मन बना लिया है कि इसबार के विधानसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार को ही वोट देगें और तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाकर तेज रफ्तार वाली सरकार बनाकर कर बिहार के विकास में रफ्तार लाएंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव ने जिस तरह से बिहार में शिक्षक नियुक्ति बहुत कम समय मे करकर पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। इतने समय में किसी भी राज्य में युवाओं को नौकरी नहीं मिला। तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं उसे जरूर करते हैं। यह बिहार के लोगों ने देख लिया है। बिहार में जातीय जनगणना कराकर भारत का पहला जातीय जनगणना कराने वाला राज्य बना और उसे लागू कर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया। पूर्व विधायक एज्या यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस बार जो वादा किया है कि अगर बिहार में 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मैं गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपया करेगें, गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज, बिहार की आधी आबादी को माई बहन योजना चलाकर सभी वर्गों के महिलाओं को प्रत्येक माह 25 सौ रुपया देंगे, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को चार सौ रुपया से बढ़ाकर 15 सौ रुपया करेंगे ताकि ये लोग भी सम्मान रह सकेगें। मुख्यमंत्री बनते ही उसे पूरा करने का काम करेगें। इसलिए आप राजद के तमाम साथी गाँव-गाँव जाकर तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किये गये कार्यों और उनके द्वारा बिहार के लोगों के लिए किये गये वादों को बताकर राजद को वोट कराने के लिए गोलबंद करने का काम करें। वक्ता चुल्हाई कामत और नीरज सहनी ने कहा कि कहा कि बिहार के पिछड़ा वर्ग ,अतिपिछड़ा वर्ग, दलितों शोषित पीड़ित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने गरीबों के मसीहा सामाजिक न्याय के पक्षधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने मुख्यमंत्री के प्रथम कार्यकाल में सबसे ज्यादा विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र,प्रखंड ,अनुमंडल ,जिला व विश्यविद्यालय खोले ताकि बहुजनों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले और आगे बढ़े। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच का अनुसरण करते हुए शोषित वंचितों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया और कहा पढ़ो या मरो,जन्म दिया तो शिक्षा दो चरवाहा विद्यालय एक अनुठा प्रयोग था। जिसकी मूल भावना थी गाय बकरी चरती जाय, मुनिया बेटी पढ़ती जाय इसी मुहिम को उन्होंने सरजमीन पर उतारने के लिए कहा था मछली पकड़ने वालों,भेड़ चराने वालों,घोंघा चुनने वालों, बाल काटने वालों, पढ़ना लिखना सीखो। इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष सह गोगरी नगर परिषद सभापति रंजीता निषाद, कैलाशचंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, जिला महासचिव लड्डु रजक, ओमप्रकाश यादव, राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, राजेश यादव, रंजीत कुमार साह, मनोज कुशवाहा, अभिजीत सिंह, मनोज कुशवाहा ,जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।