Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Orders Interim Compensation of 75 000 in Check Dishonor Case
चेक बाउंस का आरोपी अंतरिम प्रतिकर दे: कोर्ट
Agra News - अदालत ने चेक डिसऑनर मामले में एसके गोयल को 75 हजार रुपये का अंतरिम प्रतिकर देने का आदेश दिया है। निर्मला भदौरिया ने आरोप लगाया था कि गोयल ने प्लॉट के लिए लाखों रुपये जमा कराए, लेकिन कोई फायदा नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 14 May 2025 07:31 PM

अदालत ने चेक डिसऑनर के मामले में आरोपित एसके गोयल निवासी हरीपर्वत से अंतरिम प्रतिकर दिलाने के आदेश दिए। अंतरिम प्रतिकर के रूप में 30 दिन के अंदर 75 हजार रुपये दिलाने के आदेश दिए है। निर्मला भदौरिया निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी ने अधिवक्ता अनिल अग्रवाल के माध्यम से अदालत में मुकदमा प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि आरोपित ने ग्राम मुहम्मदपुर तहसील सदर से वादिया को 500 वर्ग गज का प्लॉट लेने पर अच्छा मुनाफा होने के नाम पर लाखों रुपये जमा कराए गए। कोई फायदा न होने पर राशि वापस मांगी तो चेक दिया, जो डिसऑनर हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।