गोवध के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने वाला गिरफ्तार
Saharanpur News - कोतवाली मंडी पुलिस ने गोवध के झूठे मामले में एक व्यक्ति को फंसाने की साजिश रचने वाले मुर्शीद को गिरफ्तार किया है। मुर्शीद ने एक मरे बछड़े को एक गोदाम में डालकर अरशद के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मामला...

कोतवाली मंडी पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को गोवध के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोनी ने मरा हुआ बछड़ा एक पक्ष के गोदाम में डालकर उनके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता था। इससे पहले ही पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को पकड़ लिया। थाना कुतुबशेर क्षेत्र की एकता कॉलोनी निवासी पीड़ित अरशद ने कोतवाली मंडी 17 अप्रैल को तहरीर देकर बताया था कि शेखपुरा कदीम के मोहल्ला दरबारा निवासी मुर्शीद और उसके दो भाइयों ने उसे झूठे गोवध मामले फंसाने के लिए साजिश रची है। इस मामले में कोतवाली मंडी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने आरोपी मुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अरशद को एक मरे बछड़े की व्यवस्था करने को कहा था। इसके लिए 10 हजार रुपये देने के लिए भी कहा था। आरोपी का प्लान था कि बछड़े के शव कमेला कालोनी स्थित सनव्वर के गोदाम में डाल देगा। ताकि उसे भी गोवध के मामले में जेल भिजवाया जा सके। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी चौकी निर्यात निगम के इंचार्ज को भी फंसाना चाहता था। पूर्व में चौकी इंचार्ज ने मुर्शीद के रिश्तेदार को एक मामले में गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।