Samastipur Home Guard Physical Test Rescheduled Due to Technical Issues 15 और 16 मई को होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा रद्द, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur Home Guard Physical Test Rescheduled Due to Technical Issues

15 और 16 मई को होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा रद्द

समस्तीपुर में दुधपुरा पुलिस लाइन में 15 और 16 मई को होने वाली होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब 15 मई की परीक्षा 9 जून और 16 मई की परीक्षा 10 जून को होगी। भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
15 और 16 मई को होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा रद्द

समस्तीपुर। दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन में 15 मई व 16 मई को प्रस्तावित होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब 15 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा को 9 जून और 16 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा को 10 जून को पूर्व निर्धारित समय और कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीप में कुछ टेक्निकल समस्या आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर एडीएम आपदा सह होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से गुरुवार और शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा को रद्द किया गया है।

बताते चलें कि 12 मई की रात भी तेज बारिश के बाद 13 मई को प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बारिश के चलते परीक्षा स्थल पर ट्रैक की स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी, जिससे अभ्यर्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया था। 13 मई की परीक्षा अब आगामी 4 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इधर 14 मई को जब दौड़ शुरू हुई तो चीप में कुछ परेशानी आने लगी। इसके बाद 15 और 16 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा को रद्द कर दिया। इधर एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस नई तिथि को ध्यान में रखते हुए पुन: परीक्षा में सम्मिलित हों। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थल और समय पूर्ववत रहेगा। 731 पदों के लिए यह बहाली प्रक्रिया चल रही है मालूम हो कि समस्तीपुर जिले में 10 मई से 3 जून तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में आयोजित की जा रही है। 731 पदों के लिए यह बहाली प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर समस्तीपुर में 25 हजार 369 आवेदन आए है, जिसमें 19 हजारों 290 पुरुष, 6 हजार 78 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर का आवेदन प्राप्त हुआ है। कुल 20 दिनों में इस दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा को पूर्ण किया जाना है। इसके लिए बैच वाइज शेड्यूल बना दिया गया है, जिसमें कुल चार बैच हैं। प्रथम बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4:00 बजे है, जबकि दूसरे बैच का सुबह 4:30 बजे, तीसरे बैच का सुबह 5:00 बजे एवं चौथे बैच का 5:30 बजे पूर्वाह्न है। तीन बैच क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय में 90-90 अभ्यर्थी हैं। जबकि चौथे बैच में ग्रुप-डी में 80 कैंडिडेट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।