बार और बेंच में मधुर रखे संबंध : डीएम
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने बुधवार को स्व: रामकरन यादव ‘‘दादा‘‘ स्मृति

गाजीपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने बुधवार को स्व: रामकरन यादव ‘‘दादा‘‘ स्मृति हॉल में डीएम अविनाश का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष शंकर यादव व अध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बार को धन्यवाद देते हुये बार और बेंच के सम्बन्धों को मधुर बनाये रखनें पर बल दिया। कहा कि अधिवक्ता एवं जनपद वासियों के हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा। इस दौरान बार के अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ दूबे, महासचिव धर्मचन्द्र यादव, श्रीकान्त तिवारी, अमर सिंह, वंशीधर कुशवाहा, विजय प्रकाश, वीरेन्द्र चौबे, दशरथ यादव, कैलाश यादव, समीक्षा प्रसाद, रामअवध राम, वीरेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।