Alpine School Student Avani Mittal Achieves 98 2 Marks Brings Pride to Town जलालाबाद की बेटी अवनी पर कस्बे को नाज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAlpine School Student Avani Mittal Achieves 98 2 Marks Brings Pride to Town

जलालाबाद की बेटी अवनी पर कस्बे को नाज

Shamli News - कस्बे की बेटी अवनी मित्तल ने अल्पाईन स्कूल की 12 वी की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में चौथा स्थान हासिल किया है। विधायक और अन्य स्थानीय नेताओं ने उसकी सफलता पर उसे आशीर्वाद दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 15 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
जलालाबाद की बेटी अवनी पर कस्बे को नाज

कस्बे की बेटी अल्पाईन स्कूल की 12 वी की छात्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक जनपद मे चौथा स्थान प्राप्त कर कस्बे का गौरव बढाया है। विधायक, चेयरमैन व वार्ड सभासद ने बिटिया की कामयाबी पर आशीर्वाद देकर उसके उज्जवल भविश्य की कामना की है। जलालाबाद मे किरयाना स्टोर चलाने वाले तुषार मित्तल की बेटी अवनी मिततल ने 12 वी की परीक्षा मे 98.2 प्रतिशत अंक लेकर जहां अल्पाईन स्कूल मे टाप किया है वही जिले मे चौथा स्थान प्राप्त कर कस्बे की बिटिया ने जहां परिवार को खुशिया दी है वही जनपद व कस्बे का गौरव भी बढाया है। उनकी प्रतिभा पर गर्व करमे हुए विधायक अशरफ अली चेयरमैन जहीर मलिक ने बिटिया को आषीर्वाद दिया है वही वार्ड सभासद राकेश शर्मा अपने वार्ड की बिटिया को उनके आवास पहुचकर आशीर्वाद दिया है ।

विद्याालय परिवार ने भी बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वा दिया है। बताते चले की अवनी मिततल जे ई ई मेन्स की दोनो परीक्षाये 95 प्रतिशत अंको से पहले ही पास कर चुकी है। इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है। कस्बे को उनकी दोहरी उपलब्धि पर गर्व है। वही परिवार की खुशी का ठिकाना नही है। कस्बे की अन्य कई बिटिया मोमिना खान, आदि ने भी अच्छा प्रदर्शन कर कस्बे का गौरव बढाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।