Leopard Dies After Being Assaulted by Villagers in Inampura Legal Action Taken इनामपुरा में पकड़े गए गुलदार की मौत से हड़कंप , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Dies After Being Assaulted by Villagers in Inampura Legal Action Taken

इनामपुरा में पकड़े गए गुलदार की मौत से हड़कंप

Bijnor News - गांव इनामपुरा में ग्रामीणों ने एक गुलदार को पीटकर बाथरुम में बंद कर दिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वन विभाग ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अन्य ग्रामीणों की पहचान की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 15 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
इनामपुरा में पकड़े गए गुलदार की मौत से हड़कंप

गांव इनामपुरा में ग्रामीणों द्वारा गुलदार को पीटकर बाथरुम में बंद कर दिया गया था। जिसकी उपचार की दौरान मौत हो गई है। जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो के माध्यम से कुछ लोग और चिन्हित किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 10 मई को गांव इनामपुरा में गुलदार ने फार्म हाउस पर काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया था। हमले के बाद ग्रामीणों ने गुलदार को पीटकर उसके पैर बांधकर एक बाथरुम में बंद कर दिया था।

वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया तो वह घायल था। गुलदार के मुंह से खून निकल रहा था। गुलदार के चार में से तीन कैनाइन टूटे हुए थे। पूछ में खून बह रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार का उपचार शुरू कराया था। 13 मई की सुबह उपचार के दौरान घायल गुलदार की मौत हो गई। गुलदार के साथ हिंसा करने पर ग्रामीणों के खिलाफ कराए थे मुकदमे रेंजर महेश गौतम ने कहा कि गुलदार के साथ हिंसा करने और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के चलते ग्रामीणें के खिलाफ मुकदमा कराया गया है। वीडियो के माध्यम से अन्य ग्रामीण को भी चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ भी मुकदमा कराया जाएगा। मारने पीटने से हुई गुलदार की मौत रेंजर महेश गौतम ने कहा कि गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गुलदार के शरीर पर नुकीले बंछी जैसे हथियारों से मारने के निशान मिले हैं। गुलदार की मारने पीटने से मौत हुई है। 13 मई की सुबह गुलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जब गुलदार का रेस्क्यू किया तो उसके तीन कैनाइन टूटे थे। मुंह और पूंछ से खून बह रहा था। गुलदार का शरीर कई स्थानों पर चोटिल था। शेड्यूल वन के वन्य जीव के साथ हिंसा करना अपराध है। इसके तहत मुकदमे कराए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।