जिजौला के व्यक्ति की मेरठ सडक हादसे मे मौंत,परिवार में मचा कोहराम
Shamli News - उमरपुर गांव में 50 हजार रुपये मांगने पर एक पूर्व राशन डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी...

क्षेत्र के गांव उमरपुर में उधार दिए 50 हजार रुपये मांगने पर पूर्व राशन डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से पूर्व राशन डीलर पर हमला बोला जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी परिवार के लोग फार हो है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव मे पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार की रात जलालाबाद के उमरपुर निवासी 52 वर्षीय पूर्व राशन डीलर संजय पुत्र सेवा गांव के ही मनोज पुत्र ईश्वर के घर उधार दिये थे, 50 हजार रुपये मांगने गया था ।
बताया जा रहा है इस दौरान उसकी वहा कहासुनी हुई। इसके बाद वह घर लौट आया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही उक्त परिवार के अंकित, अंशुल पुत्रगण सुलेंद्र, सुदेश व सुलेन्द्र आदि ने संजय के घर पर आए और उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि उसे तब तक पीटा जब तक कि वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गया। इस बीच परिजनो के शोर मचाने पर उक्त लोग फरार हो गये। आनन-फानन में परिजनों ने चिकित्सक को बुलाकर दिखाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र रजत ने जलालाबाद पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष थानाभवन बिजेन्द्र रावत व सीओ जितेन्द्र यादव ने गांव में मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद बताने की बात कर रही है । आरोपी परिवार के सभी लोग फरार हो गए है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।