वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना
Saharanpur News - सहारनपुर में समूह-सखी से जुड़ी महिलाओं ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि सरकार इस मामले...

सहारनपुर। समूह-सखी से जुड़ी महिलाओं के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर जनता देश संगठन के बैनर तले एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार (फौजी) ने कहा कि सरकार समूह सखी महिलाओं के वेतनमान बढाने को लेकर गंभीर नही है। महिलाए संगठन के बैनर तले पिछले आठ महीने से प्रत्येक माह एक दिवसीय धरणा देती आ रही हैं। मांग नहीं माने जाने पर अनिश्चित कालीन धरणा देने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट पिंकी पवन शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता मंगी राम कश्यप, सुभाष बर्मन,सौरभ सिंह, बोबी कुमार, बबीता कश्यप, बरखा, सुमन, शिखा, चीका, सीमा, कोमल, उषा एवं उमा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।