Two Engineers Suspended in Bihar for Financial Irregularities and Negligence लापरवाही में ग्रामीण कार्य विभाग के दो अभियंता निलंबित, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTwo Engineers Suspended in Bihar for Financial Irregularities and Negligence

लापरवाही में ग्रामीण कार्य विभाग के दो अभियंता निलंबित

ग्रामीण कार्य विभाग ने सारण जिले के मढ़ौरा कार्य प्रमंडल के दो अभियंताओं के खिलाफ गंभीर आरोपों में निलंबन की कार्रवाई की है। केशव साहनी और परमेश्वर मेहरा पर बिना स्वीकृति के कार्य करने और वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही में ग्रामीण कार्य विभाग के दो अभियंता निलंबित

ग्रामीण कार्य विभाग ने लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों में सारण जिले के मढ़ौरा कार्य प्रमंडल के दो अभियंताओं को निलंबित कर दिया। निलंबन की यह कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की गई है, जिसमें अभियंताओं पर मनमाने ढंग से भुगतान, बिना स्वीकृति पथ निर्माण और योजनाओं के उल्लंघन के आरोप प्रमाणित पाए गए। निलंबित अभियंताओं में केशव साहनी, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल मढ़ौरा, सम्प्रति मुख्य अभियंता, अनुरक्षण एवं उन्नयन ग्रामीण कार्य विभाग और परमेश्वर मेहरा, तदेन कनीय अभियंता, कार्य प्रमंडल मढ़ौरा, सम्प्रति सहायक अभियंता, कार्य प्रमंडल सोनपुर, ग्रामीण कार्य विभाग शामिल हैं। दोनों पर आरोप हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (2020–21) के तहत अनुमोदित पथ निर्माण कार्य में स्वीकृत लंबाई से अधिक कार्य दिखाकर भुगतान प्रस्तावित किया।

केशव साहनी और परमेश्वर मेहरा पर यह भी आरोप है कि बिना ठोस प्रमाण के उन्होंने पंचायत की अन्य योजना द्वारा पूर्व से निर्मित 0.25 किमी पथ को योजना में दर्शाकर उसके लिए भी भुगतान स्वीकृत कर दिया। अभियंताओं के इस आचरण से राज्य को आर्थिक नुकसान हुआ। इसलिए दोनों अधिकारियों को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।