जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राएं सम्मानित
कोडरमा में बुधवार को जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसई अजय कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देने की घोषणा...

कोडरमा संवाददाता। जिला स्तरीय प्रथम कैरम प्रतियोगिता 2025-26 का उदघाटन बुधवार को पीएम श्री परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में डीएसई अजय कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित किया। जिले के सभी शारीरिक शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों के सहयोग से इसे सफल बनाया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएसई ने प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 मई को भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में अंडर-17 ब्यॉज सिंगल में प्रथम जीउल राजा,द्वितीय अंशु पांडेय,अंडर - गर्ल्स सिंगल में प्रथम काजल खातुन,द्वितीय पुनम कुमारी,अंडर -17 गर्ल्स डबल में प्रथम करिश्मा कुमारी एंड सरस्वती कुमारी,द्वितीय सरिता कुमारी एंड उपासना कुमारी,अंडर-17 ब्यॉज डबल में प्रथम चंदन दास एंड आनंद दास,द्वितीय अरूणेश कुमार पांडेय एंड सुजल कुमार,अंडर -19 ब्यॉज सिंगल में प्रथम महफुज आलम,द्वितीय प्रियांशु पांडेय,अंडर-19 गर्ल्स सिंगल में प्रथम रूखसाना खातुन,द्वितीय सोनाली कुमारी,अंडर -19 ब्यॉज डबल में प्रथम आर्यन साव एंड सृजन आर्यन मोदी,द्वितीय सर्जित कुमार एंड शशि कुमार,अंडर-19 गर्ल्स डबल में प्रथम संध्या कुमारी एंड रिया वर्मा,द्वितीय उम्मूल कौर एंड सीता कुमारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।