अपडेट ::: असम में पाकिस्तान का पक्ष लेने पर चार और गिरफ्तार
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी जताने के मामले में असम में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 60 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सोनितपुर, हेलाकंदी और...

(नोट : पहले यह खबर ‘असम में पाकिस्तान का पक्ष लेने पर दो और गिरफ्तार शीर्षक से जारी हुई थी। अब गिरफ्तार लोगों की संख्या चार हो गई है) ---------------------------- शब्द : 166 ---------- गुवाहटी, एजेंसी पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से हमदर्दी जताने के मामले में असम में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब तक 60 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने ‘एक्स पोस्ट पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो व्यक्ति सोनितपुर जिले के रहने वाले हैं। उसके साथ ही पुलिस ने हेलाकंदी जिले से साहिन अहमद मजूमदार व कछार जिले से इंतेसाब अहमद लस्कर को भी देश विरोधी गतिविधि में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के मामले गिरफ्तार लोगों का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। प्रदेशभर में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।