Grand Celebration of Shri Guru Gorkhnath Prakat Utsav in Dhaula धौलाना में धूमधाम से मनाया श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGrand Celebration of Shri Guru Gorkhnath Prakat Utsav in Dhaula

धौलाना में धूमधाम से मनाया श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव

Hapur News - धौलाना में श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पेठ के चबूतरे पर भव्य जागरण किया गया, जिसमें भक्तों ने भजन और झाकियों का आनंद लिया। पहली बार आयोजित इस उत्सव में आसपास के लोग भी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 15 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
धौलाना में धूमधाम से मनाया श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव

धौलाना। सोमवार की रात को श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव के अवसर पर कस्बा धौलाना के पेठ का चबूतरा पर भव्य जागरण कराकर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने जागरण एवं झांकियां का आनंद लिया । जानकारी के मुताबिक श्री गुरु गोरखनाथ युवा समिति धौलाना से जुड़े राजीव उपाध्याय, कलीराम, फतेह नाथ, लक्ष्मण नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से कस्बा धौलाना में पहली बार श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव पैंठ का चबूतरा पर मनाया गया। जिसमे गौरखनाथ का विशाल भव्य जागरण कराया गया। जिसमे कलाकार ने सुंदर सुंदर भजन गाये और कलाकार द्वारा सुंदर झाकिया दिखाई गई।

जिसको देखने के लिए कस्बा समेत आसपास के लोगो भी भीड एकत्रित होकर भजन और झाकिया का आंनद लिया। उसके बाद सुबह-सुबह ही भण्डारे मे भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया, भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार राणा,अभिषेक तोमर एडवोकेट, हिंदु नेता युद्धी राणा,संदीप राणा,कुवंरपाल सिंह, अतुल गहलौत, ठाट सिंह, शिवकुमार चौहान,विक्की राघव ,सुरेंद्र सिंह ,मिंटू चौहान समेत भारी संख्या मे महिला एंव पुरुष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।