ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ता को भेजा 55 हजार का बिल
Hapur News - हापुड़ में एक बुजुर्ग उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर के कारण 55 हजार रुपये का बिजली बिल मिला है। सुरेश चंद जैन तीन सप्ताह से विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बिल सही नहीं हुआ। अब उन्होंने...

हापुड़। विद्युत विभाग ने एक बुजुर्ग उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर में पूराने बिजली मीटर का बिल जोड़़कर भेज दिया है। अब उपभोक्ता तीन सप्ताह से विभाग के एसडीओ के लगातार चक्कर लगा रहा है, लेकिन अभी तक बिजली बिल को सहीं नहीं किया गया है। ऐसे में उपभोक्ता ने अब सीएम पोर्टल पर शिकायत कर समाधान की गुहार लगाई है। न्यू शिवपुरी निवासी सुरेश चंद जैन के निवास पर पूराना बिजली मीटर लगा हुआ था। अब विद्युत विभाग ने उनके निवास पर पूराना मीटर उतारकर स्मार्ट मीटर लगाया है। अब सुरेश चंद जैन को विभाग ने 55 हजार का बिजली बिल भेज दिया गया है।
सुरेश जैन ने बताया कि इसकी जानकारी एसडीओ प्रथम से की तो उन्होंने बताया कि पूराने मीटर की रीडिंग को स्मार्ट मीटर में जोड़कर भेज दिया है। जिसे सही करा दिया जाएगा। उनका आरोप है कि वह तीन सप्ताह से विभाग के अधिकारी के चक्कर लगा रहे है। संबंधित लिपिक विजय कुमार का कहना है कि मीटर की एडवाइज पटना मुरादपुर बिजली घर से अभी नही आई है। इस कारण बिल संशोधित नही हो पाया है। अब उपभोक्ता ने सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत कर समाधान कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।