भीषण गर्मी में ट्रेनों के इंतजार में छूट रहे पसीने
Hapur News - हापुड़ में गर्मी और उमस के कारण रेल यात्रियों को घंटों तक प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। कई ट्रेनें जैसे सत्याग्रह एक्सप्रेस, मेमू और आला हजरत एक्सप्रेस समय से देरी से आई। यात्रियों को...

हापुड़। गर्मी और उमस में परेशान रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ट्रेनें के इंतजार में यात्री पसीने पसीने हो रहे हैं। रोज रोज ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस , मेमू, आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चलने के कारण रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 13 मिनट, रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन एक घंटा, बरेली से भुज जा रही आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट देरी से आई।
वहीं बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल को जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 2 घंटे 7 मिनट, राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस 2.2 घंटे, आधा घंटा, टनकपुर से दिल्ली जंक्शन जा रही पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जंक्शन को जा रही अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, कोटद्वार से दिल्ली जा रही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से रेलवे स्टेशन आई।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के संचालन में पीछे से ही दिक्कत आ रही है। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।