आगे चल रहे वाहन में घुसी डीसीएम, चालक-क्लीनर की मौत
Lucknow News - - दरोगा खेड़ा किसान पर बुधवार तड़के हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। कानपुर रोड

कानपुर रोड दरोगा खेड़ा में किसानपथ पर बुधवार तड़के तेज रफ्तार डीसीएम आगे चल रहे किसी भारी वाहन में घुस गया। हादसे में चालक 38 वर्षीय राम मोहन तिवारी और 22 वर्षीय क्लीनर राजीव सिंह की मौत हो गई। दोनों सीतापुर के रहने वाले थे। चालक राम मोहन तिवारी सीतापुर जनपद के महोली भुरखुड़ा गांव के रहने वाले थे। बुधवार तड़के वह क्लीनर तरीनपुर गांव निवासी राजीव के सिंह के साथ डीसीएम में गुड़ लादकर वाराणसी जा रहे थे। इस बीच दरोगा खेड़ा के पास किसान पथ पर आगे चल रहे किसी वाहन से उनकी डीसीएम भिड़ गई। हादसे के बाद आगे चल रहा वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
वहीं, डीसीएम का अगला शीशा टूटकर दोनों के घुस गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजपति ने बताया कि डीसीएम में फंसे चालक और क्लीनर को निकाला गया। पुलिसकर्मी उन्हें सीएचसी सरोजनीनगर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गाड़ी से मिले मोबाइल और दस्तावेजों से दोनों के परिवारीजन को सूचना दी गई। आरोपित वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।