भूमि के कागजात जमा करने का निर्देश
कोडरमा अंचल अधिकारी हलधर प्रसाद सेठी ने गुमो मौजा की गैरमजरूआ खास भूमि के मालिकों से राजस्व कागजात जमा करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दस्तावेज समय पर जमा नहीं किए गए, तो विधिसम्मत...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 10:11 PM

कोडरमा। कोडरमा अंचल अधिकारी हलधर प्रसाद सेठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गुमो मौजा के थाना नं 12, खाता नं 220, खेसरा नं 6211 और 5925,5989 गैरमजरूआ खास खाते की भूमि है। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि जिसके पास राजस्व कागजात हो, वे अतिशीघ्र अंचल कार्यालय कोडरमा में जमा करें, अन्यथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।