Thieves Break Car Window Near Dance Art Temple Steal Handbag and Cash नृत्य कला मंदिर के पास कार का शीशा तोड़कर बैग उड़ाया, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThieves Break Car Window Near Dance Art Temple Steal Handbag and Cash

नृत्य कला मंदिर के पास कार का शीशा तोड़कर बैग उड़ाया

नृत्य कला मंदिर के पास एक कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने लेडीज पर्स और बैग चुरा लिया। बैग में नकदी, एटीएम और अन्य सामान थे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
नृत्य कला मंदिर के पास कार का शीशा तोड़कर बैग उड़ाया

नृत्य कला मंदिर के पास खड़ी कार का बदमाशों ने शीशा तोड़कर उसमें रखा लेडीज पर्स और एक बैग गायब कर दिया। जिसमें नकदी समेत अन्य सामान थे। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। दुल्हिन बाजार थाना इलाके के नवीनगर बेलहौरी निवासी जमशेद आलम तीन मई को पटना आये थे। नृत्यकला मंदिर के पास अपनी कार खड़ी की सामने स्थित मॉल में चले गए। वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखा लेडीज पर्स और एक बैग गायब था, जिसमें तीन हजार रुपये नकद, एटीएम, दवा, कपड़ा सहित अन्य सामान थे।

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बावजूद काफी विलंब कर पुलिस पहुंची। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी। जिसके आधार पर एक सप्ताह बाद केस दर्ज किया गया। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।