न्यायाधीशों की कमी से संबंधित जनहित याचिका का निपटारा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि यह मुद्दा न्यायिक प्रणाली में सभी हितधारकों को प्रभावित करता है
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 07:30 PM

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को न्यायाधीशों की कमी से संबंधित एक जनहित याचिका का निपटा कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा न्यायिक प्रणाली में सभी हितधारकों को प्रभावित करता है। उच्च न्यायालय ने माना कि न्यायपालिका पहले से ही इस समस्या से अवगत है। इसे हल करने के लिए प्रशासनिक उपाय किए जा रहे हैं। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उच्चतम न्यायालय इस मामले की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।