Power Workers Launch Work to Rule Protest Against Privatization in Uttar Pradesh बिजली कर्मियों का शुरू हुआ वर्क टू रूल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Workers Launch Work to Rule Protest Against Privatization in Uttar Pradesh

बिजली कर्मियों का शुरू हुआ वर्क टू रूल

Sonbhadra News - अनपरा में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ 'वर्क टू रूल' आंदोलन शुरू किया है। इससे बिजली की किल्लत बढ़ने की आशंका है। संघर्ष समिति ने अवैध नियुक्तियों के खिलाफ प्रबंध निदेशक से वार्ता की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मियों का शुरू हुआ वर्क टू रूल

अनपरा,संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का 'वर्क टू रूल' आंदोलन बुधवार 14 मई से शुरू हो गया है। इससे प्रदेश में बिजली किल्लत बढ़ने के आसार पैदा हो गये है। इससे पूर्व बुधवार को संघर्ष समिति ने अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट की नियुक्ति का आदेश तत्काल निरस्त करने की मांग की। बताया कि आंदोलन के कारण बिजली कर्मचारियों पर की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस कराने के मुद्दे पर गुरुवार को पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के साथ संघर्ष समिति की वार्ता तय है। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के मुद्दे पर वार्ता का समुचित वातावरण बनाने हेतु समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस ली जाए।

संघर्ष समिति ने बताया कि कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं के नियमानुसार कार्य आंदोलन (वर्क टू रूल) के तहत बिजली कर्मियों ने प्रातः 10 बजे से शाम 5 00 बजे तक ही कार्य किया। शाम 5 00 बजे के बाद से अगले दिन सुबह 10 00 बजे तक बिजली कर्मचारी और अभियन्ता कोई कार्य नहीं करेंगे। संघर्ष समिति ने कहा कि कार्यालय समय के उपरान्त प्रबन्धन द्वारा बुलाई गई वीडियो कान्फ्रेसिंग में भी विद्युत अभियन्ता प्रतिभाग नहीं करेंगे। संघर्ष समिति ने निजीकरण के मामले में प्रबन्धन पर हठवादी और उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भीषण गर्मी में पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन अनावश्यक तौर पर औद्योगिक अशांति का वातावरण बना रहा है। वर्क टू रूल आगामी 19 मई तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।