Damaged Drainage in Khandwari Chahniya Raises Safety Concerns नाली और ढक्कन टूटने से आवागमन में हो रही दिक्कत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDamaged Drainage in Khandwari Chahniya Raises Safety Concerns

नाली और ढक्कन टूटने से आवागमन में हो रही दिक्कत

Chandauli News - चहनियां कस्बे में खंडवारी को जाने वाले मार्ग पर बनी नाली का ढक्कन है टूटा चहनियां कस्बे में खंडवारी को जाने वाले मार्ग पर बनी नाली का ढक्कन है टूटाचहन

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 15 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
नाली और ढक्कन टूटने से आवागमन में हो रही दिक्कत

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां स्थित कस्बा खण्डवारी में कालेज और रिहायशी मार्ग की नाली क्षतिग्रस्त है। ज्यादातर जगह जगह नाली का ढक्कन टूट गया है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली और ढक्कन टूटने से लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बीते मंगलवार को भी सवारी से भरे एक आटो की पहिया धंस गया था। किसी प्रकार से लोगों ने बाहर निकाला। संयोग ठीक रहा कि उसमें सवार यात्री बाल बाल बच गए थे। चहनियां कस्बा से पीडीडीयू नगर मार्ग पर खंडवारी कालेज को जाने वाली सड़क पर नाली का निर्माण कराया गया है।

नाली क्षतिग्रस्त होने और उसका ढक्कन टूट जाने से आवागमन करने वालों को दिक्कत हो रही है। इस मार्ग पर ब्लाक से लेकर पीएचसी भी है। वहीं दर्जनों लोग रिहायशी मकान बनाकर वर्षों से रह रहे है। इस मार्ग से छात्र छात्राये स्कूल और कालेज आते जाते हैं। यह मार्ग बलुआ मार्ग को मिलाता है। फोर लेन सड़क नर्मिाण और चहनियां चौराहे पर जाम लगने के कारण आजकल लोग इसी मार्ग से आते जाते है। मार्ग और नाली क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रात में अंधेरा होने के कारण लोगों को गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत प्रधान और खण्ड विकास के अधिकारियों से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।