दरभंगा : सड़क हादसे में जख्मी किशोर की मौत
सोनकी थाना क्षेत्र के मुटबाती गांव में एक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर पवन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार किशोर को चार चक्का वाहन ने टक्कर मारी थी। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 03:01 AM

सोनकी थाना क्षेत्र के मुटबाती गांव में सड़क हादसे में जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल यादव के पुत्र पवन कुमार (15) के रूप में की गई हैं। सोनकी थाना की पुलिस ने बुधवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है मंगलवार की शाम बाइक सवार किशोर किसी चार चक्का वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना से लौटने पर उसने अपने घर पर दम तोड़ दिया।
इस घटना से लोग मर्माहत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।