Mirzapur Faces Power Cuts Due to Overloading in Summer Heat बिजली की ओवरलोडिंग के चलते ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Faces Power Cuts Due to Overloading in Summer Heat

बिजली की ओवरलोडिंग के चलते ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी

Mirzapur News - मिर्जापुर में गर्मी के कारण बिजली ओवर लोडिंग के चलते ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। नगरवासियों की दिनचर्या और रातों की नींद प्रभावित हो रही है। दिन में दुकानों और एयर कंडीशनरों के चलते बिजली की जरूरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की ओवरलोडिंग के चलते ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी

मिर्जापुर,संवाददाता। गर्मी के दिनों में आवेर लोडिंग के चलते बार-बार हो रही ट्रिपिंग से नगरवासियों के दिन का चैन व रातों की नींद हराम हो गई है। हालत यह है कि दिन में दुकान,व्यवसाय और कारखानों के साथ ही एयर कंडीशन के चलते शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर लोड़ बढ़ गया है। जिससे दिन के तपती दोपहरी में जब पंखे और कूलर की हवा की जरूरत होती है तक बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। सुबह से प्रथम पाली का काम कर लंच आदि के समय में लोग पांच मिनट विश्राम करने की सोचते हैं तब बिजली खलल बन जाती है।

इसी तरह से शाम 8 बजे के बाद से बिजली के बार-बार कटने और आने का क्रम शुरू हो जाता है। मंगलवार की शाम को 10 से लेकर 11 बजे के एक घंटे के अंतराल में लगभग 20 से 25 ट्रिपिंग हुई। शाम का भोजन करने के बाद जैसे ही लोग बिस्तर पर आराम करने के लिए पहुंचे बिजली के बार-बार आने और जाने के क्रम में नींद हरााम कर दिया। छत पर सोने के लिए जाने पर मच्छर का हमला शुरू हो जाता है। यानी गर्मी में न दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई है। यह हाल तब है जबकि गर्मी की तैयारियों के लिए पूरे सालभर तक आरडीएसएस के तहत फीडरों का द्विभाजन,ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के साथ नये पुराने तारों के बदलने का कार्य लगातार चलता रहा है। नगरीय विद्युत विरतण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी के मौसम में एसी चलते बिजली की ओवर लोडिंग बढ़ने से ट्रीपिंग की समस्या आन पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।