हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का एक शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बाइकर्स गैंग के शातिर लक्ष्मण सहनी को गिरफ्तार किया है। वह बोचहां और अहियापुर इलाके में लूटपाट कर रहा था। लक्ष्मण ने अपने दो साथियों के नाम बताए हैं और लूट के सामान भी बरामद...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा और सीतामढ़ी हाइवे पर बोचहां व अहियापुर थाना इलाके में ताबड़तोड़ लूटपाट करनेवाले बाइकर्स गैंग के एक शातिर लक्ष्मण सहनी को पुलिस ने रामपुर हरि थाना के नरकटिया गांव से खदेड़कर पकड़ा। गिरफ्तार शातिर ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। लक्ष्मण के पास से पुलिस ने बोचहां में पत्रकार मुमताज अहमद से लूटे गए बैग, पर्स व अन्य सामान जब्त किये हैं। मुमताज से बीते 10 मई को लूट की घटना हुई थी। पूछताछ में लक्ष्मण ने स्वीकार किया है कि बोचहां के अलावा उसका गिरोह लगातार अहियापुर थाना इलाके में भी छिनतई व लूटपाट कर रहा था।
लूट में इस्तेमाल होनेवाली पिस्टल फरार हुए उसके दो अन्य साथियों ने अपने पास छिपाकर रखे हैं। इधर, इसी गिरोह ने पिज्जा दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ितों को पुलिस ने बुलाकर अपराधी को दिखाकर पहचान कराई। एएसपी शहरेयार अख्तर ने बताया कि गिरफ्तार शातिर से पूछताछ में लूटपाट की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।