Annual Art Exhibition at Tika Ram Kanya College Showcases Student Creativity प्रदर्शनी में 40 छात्राओें की 80 कृतियों का हुआ प्रदर्शन, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAnnual Art Exhibition at Tika Ram Kanya College Showcases Student Creativity

प्रदर्शनी में 40 छात्राओें की 80 कृतियों का हुआ प्रदर्शन

Aligarh News - फोटो.. प्रतियोगी छात्राओं को शिक्षकों ने दिए प्रमाणपत्र अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। टीकाराम कन्या महाविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
प्रदर्शनी में 40 छात्राओें की 80 कृतियों का हुआ प्रदर्शन

फोटो.. प्रतियोगी छात्राओं को शिक्षकों ने दिए प्रमाणपत्र अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। टीकाराम कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी भावाभिव्यक्ति 2025 का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी कृतियों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएलसी डॉ. मानवेंद्र सिंह, हरिप्रकाश गुप्ता सचिव प्रबंध समिति एवं प्रो. शर्मिला शर्मा प्राचार्य ने किया। प्रदर्शनी में बीए एवं एमए की लगभग 40 छात्राओ की 80 कृतियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोक कला चित्र, व्यक्ति चित्र ,कोलाज चित्र, कंपोजिशन लिप्पन, मंडला एवं बारली कला रूपों में चित्र कृतियां प्रस्तुत की गई। प्रदर्शनी में कुंभ विषय पर बनाई गई कृतियां विशेष सराहनीय रही।

छात्राओं में मोना द्वारा बनाए गए छवि चित्र, प्रतीक्षा एवं संगम की बारली कला, अंशु एवं ज्योति की मिक्स- मीडिया, नेहा एवं निशा के संयोजन एवं बीए की छात्राओ के स्थिर चित्रण अत्यधिक सराहनीय रहे। सिमरन, ज्योति, कल्पना, माधुरी, निशि, शारदा, शिवानी, पूनम, वर्षा, आयुषी ने भी चित्र तैयार किए। प्रदर्शनी का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. हेमलता अग्रवाल के निर्देशन में एसोसिएट प्रो. कविता भारती, श्रेया शर्मा, शिवानी और अरुण कुमार के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर पूरे सत्र में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं की पुरस्कृत छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रदर्शनी के दौरान महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रो. संगीता कुमार, प्रो. सीमा अग्रवाल, प्रो. शैली शर्मा, प्रो. सपना सिंह, प्रो. विनीती गुप्ता, रेखा शर्मा उपस्थित रही। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।