Pensioners Meeting in Mirzapur Addresses Notification Delays to Avoid Financial Loss पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन, कोषागार में सूचना समय से देने पर जोर, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPensioners Meeting in Mirzapur Addresses Notification Delays to Avoid Financial Loss

पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन, कोषागार में सूचना समय से देने पर जोर

Mirzapur News - मिर्जापुर में पेंशनर संगठनों की बैठक हुई, जिसमें मृत्यु के बाद कोषागार को समय पर सूचना न देने से होने वाले वित्तीय नुकसान पर चर्चा की गई। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि यदि वारिस समय पर सूचना नहीं देते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन, कोषागार में सूचना समय से देने पर जोर

मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के समस्त पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसे मामलों पर मंथन करना रहा, जहां पेंशन प्राप्त कर रहे व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात समय से कोषागार को सूचना नहीं दी जाती, जिससे अतिरिक्त भुगतान की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बैठक में मौजूद मुख्य कोषाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पेंशनर्स के वारिसों द्वारा मृत्यु की सूचना समय से न देने पर कोषागार को वित्तीय हानि होती है। इस स्थिति से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि पेंशनर संगठनों के माध्यम से मृत्यु की सूचना कोषागार तक शीघ्र पहुँचाई जाए।

इस दिशा में संगठनों को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। बैठक में तीन वर्षों से कम अनुगत पेंशन प्रकरणों पर भी चर्चा हुई, जो केवल जीवन प्रमाण पत्र जमा न होने के कारण लंबित हैं। इन मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। साथ ही यह अपेक्षा की गई कि पेंशनर्स बैंक खाते से नियमित आहरण सुनिश्चित करें, मृत्यु की सूचना समय पर दें और जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से जमा करें। मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि यदि संगठन सहयोग करें तो लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण संभव है और अनावश्यक भुगतान पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, जनपद शाखा की ओर से मुख्य कोषाधिकारी और नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. डीएल श्रीवास्तव, जिला मंत्री महानन्द चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।