मानव तस्करों के चंगुल से एसएसबी ने लड़की को बचाया
घोड़ासहन में एसएसबी जवानों की चौकसी से एक युवती को मानव तस्करों के हाथों से बचाया गया। उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। युवक को गिरफ्तार कर नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़े गए युवक के पास से 12 हजार...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। प्रखंड से लगती जमुनिया पोस्ट के 71वीं वाहिनी एसएसबी जवानों की चौकसी व सतर्कता के परिणामस्वरूप घोड़ासहन के रास्ते दल्लिी ले जायी जा रही युवती मानव तस्करों के हाथों से बच गयी। एसएसबी के द्वारा नेपाल की युवती व उसे प्रेम जाल में फंसा कर देह व्यापार के लिए दल्लिी ले जाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर नेपाल पुलिस को सौंप दिया है। पकड़ा गया युवक नेपाल के बारा जिलान्तर्गत ग्राम तेहटा,वार्ड संख्या-10 निवासी नागेश्वर साह का पुत्र सूरज गुप्ता बताया गया है जबकि लड़की सम्रिौनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी गयी है। लड़की के पास से 50 हजार व लड़के के पास से 12 हजार नेपाली रुपये व एक बाईक बरामद किया गया है।
जानकारी देते एसएसबी पोस्ट के इंस्पेक्टर राजनन्दन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम नेपाल की ओर से बाईक पर एक लड़की के साथ लड़के को आते देख गश्ती कर रहे कमांडर देवेन्द्र कुमार के द्वारा शक के आधार पर रोका गया। वरीय अधिकारियों के निदेशानुसार नेपाल के बंकुल एएफपी,नेपाल प्रहरी व एनजीओ की उपस्थिति में गहन पूछ ताछ के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त लड़का किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर उसे दल्लिी अपनी कथित मौसी के पास बेंचने के लिए ले जा रहा था जो दल्लिी में देह व्यापार का अवैध कारोबार करती है। रक्सौल आदि बड़े शहरों में पकड़े जाने की आशंका के कारण ग्रामीण क्षेत्र घोड़ासहन के रास्ते जाने की कोशिश की गयी थी लेकिन एसएसबी की चौकसी के कारण मंसूबा पूरा नहीं हुआ। पकड़े गये लड़का व लड़की को अग्रतर कारवाई के लिए नेपाल प्रहरी को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।