Prayagraj: An aerial view of Sangam, the confluence of River Ganga, Yamuna and Saraswati, ahead of Mahakumbh.
महाकुंभ 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। इस भव्य आयोजन के लिए साधु-संत यूपी के प्रयागराज पहुंच रहे हैं। देश-विदेश से भक्तों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा महाकुंभ नगर पहुंच रहा है। महाकुंभ में घोड़े, हाथी और गाड़ियों से भी नागा संन्यासी पहुंच रहे हैं। आज तीनों अग्नि अखाड़े एक साथ छावनी प्रवेश करेंगे। वहीं, हिंदुजा, जिंदल परिवार भी पहुंचेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभनगर पहुंचेंगे।
8 Jan 2025, 10:59:04 PM IST
महाकुंभ कनक्लेव में शामिल होंगे कई विभाग
महाकुंभ के कानक्लेव में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की सहयोगी संस्था एफडीआरवीसी, कृषि विभाग थथा सहकारिता विभाग द्वारा समर्थित एफपीओ भी शामिल होंगे। कानक्लेव में कृषि आधारित आजीविका की उत्कृष्ट प्रथाओं का प्रदर्शन करते हुए 30 स्टाल होंगे। अनाज, मूल्य वृद्धि श्रृंखला पर चर्चा की जाएगी साथ ही एफपीओ और अन्य संस्थाओं के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होगा। यह आयोजन महिला किसानों के सशक्तीकरण उनकी आय में वृद्धि और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
8 Jan 2025, 08:52:41 PM IST
महाकुंभ मेला परिसर में एफपीओ कानक्लेव, केशव मौर्य होंगे मुख्य अतिथि
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया है कि गुरुवार 9 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक दिवसीय एफपीओ कानक्लेव -2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे। ग्राम्य विकास विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।
8 Jan 2025, 08:44:05 PM IST
सात शैव के बाद अब मेला पहुंचे तीन वैष्णव अखाड़े
वैष्णव संप्रदाय के तीन अखाड़े भी बुधवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्थित अपनी छावनी में पहुंच गए। इस संप्रदाय के तीनों अखाडों निर्मोही अनि, दिगंबर अनि, निर्वाणी अनि की पेशवाई बुधवार को एक साथ निकाली गई। पूर्व में शैव संप्रदाय के सात अखाड़े मेला क्षेत्र पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही मेला में अब अखाड़ों की संख्या दस हो गई है। उदासीन के दो और एक निर्मल अखाड़े की पेशवाई अभी होनी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: सात शैव के बाद अब मेला पहुंचे तीन वैष्णव अखाड़े
8 Jan 2025, 07:28:47 PM IST
तीनों अखाड़ों ने एक साथ छावनी में किया प्रवेश
केपी कॉलेज मैदान से महाकुंभ मेला क्षेत्र तक अखिल भारतीय वैष्णो तीनों अन्नि अखाड़े का मेला क्षेत्र में भव्य नगर प्रवेश यात्रा निकाला।
8 Jan 2025, 06:50:15 PM IST
पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंध ने रामबाग स्टेशन का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार ने रामबाग स्टेशन पर निरीक्षण किया।
8 Jan 2025, 04:49:48 PM IST
महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार ने उठाए कई कदम
योगी ने कहा कि महाकुम्भ का आयोजन भारत में विरासत और विकास के अद्भुत संगम का प्रतीक है। 2019 के प्रयागराज कुम्भ में यह देखा गया कि कैसे आधुनिक तकनीक, प्रबंधन और संस्कृति का सामंजस्य किया गया। यही प्रयास आने वाले महाकुम्भ में भी होगा। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर महाकुम्भ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस आयोजन से न केवल देश के नागरिक, बल्कि दुनियाभर के लोग भी आकर्षित हो रहे हैं। यह भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को वश्वि स्तर पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है।
8 Jan 2025, 03:30:56 PM IST
महाकुम्भ के दौरान ऋषि-मुनि सामाजिक और राजनितिक परिस्थितियों पर चिंतन करते
सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा है कि देवासुर संग्राम के बाद अमृत की बूंदें चार पवित्र स्थलों प्रयागराज, हरद्विार, उज्जैन और नासिक में गिरीं। इन स्थानों पर महाकुम्भ के आयोजन भारत के ज्ञान, चिंतन और सामाजिक दिशा तय करने का अवसर रहे हैं। महाकुम्भ के आयोजन के दौरान भारत के ऋषि-मुनि एकत्र होकर उस समय की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर चिंतन करते थे। यह आयोजन न केवल परंपरा का सम्मान है, बल्कि इसे भवष्यि की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना भी आवश्यक है।
8 Jan 2025, 03:09:25 PM IST
कल शाम महाकुंभ नगर पहुंचेंगे यूपी के सीएम
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभनगर पहुंचे। इस दौरान वह महाकुंभ 2025 से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही संत समाज से मुलाकात करेंगे। उनके अपेक्षाओं और सुझाओं को सुनेंगे। हालांकि सीएम के आने से पहले महाकुंभ मेला अखाड़ा क्षेत्र में व्यवस्था का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारी जुट गए हैं।
8 Jan 2025, 02:50:35 PM IST
सनातन धर्म की तुलना किसी मजहब से नहीं हो सकती, बोले सीएम योगी
एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यना ने बुधवार को कहा कि सनातन धर्म की तुलना किसी मत मजहब और संप्रदाय से नहीं हो सकती और इसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन भी उतने ही प्राचीन हैं।
8 Jan 2025, 02:33:19 PM IST
महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक विरासत, बोले सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि सनातन धर्म को दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है। महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
8 Jan 2025, 02:13:34 PM IST
महाकुंभ पर अयोध्या में होंगे 200 भव्य आयोजन, LED पर चलेगी रामायण, होंगे भंडारे
महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह- जगह 200 कार्यक्रम की श्रृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 02:05:52 PM IST
सात मिनट तक आसमान से देख सकेंगे महाकुंभ का नजारा, इतने रूपये करने होंगे खर्च
महाकुम्भ में देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक आसमान से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का अदभुत नजारा देख सकते हैं। महाकुम्भ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की जा सकती है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 01:52:58 PM IST
श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी प्राथमिकता : डीआईजी
महाकुम्भ में यदि आतंकी अथवा संदिग्ध व्यक्ति वेश बदलकर भी आएगा, तब भी पुलिस व सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेंगे। अत्याधुनिक तकनीक के अलावा पुलिस अपने पुराने फार्मूले पर भी काम कर रही है। समूचे मेला क्षेत्र में साधु-संन्यासी व अन्य वेश में पुलिस के खुफिया जवान भी तैनात रहेंगे। यह बातें डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने मंगलवार को मेला कार्यालय में हिन्दुस्तान से बातचीत में कही।
8 Jan 2025, 01:22:04 PM IST
महाकुंभ 2025 के यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी, 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा
परिवहन निगम ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया। परिवहन निगम कमांड सेंटर से यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। टोलफ्री नंबर 18001802877 एवं व्हाट्सएप 9415049606 उपलब्ध रहेगा।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 01:12:54 PM IST
यूपीएससी से भी कठिन होता है 'तंगतोड़ा' का साक्षात्कार, महंत ऐसे करते हैं संस्तुति
महाकुंभ 2025: यूपीएससी से भी कठिन होता है 'तंगतोड़ा' का साक्षात्कार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में नागा संन्यासी को तंगतोड़ा कहते हैं। आश्रमों के महंत तंगतोड़ा बनाने की संस्तुति करते हैं। रमता पंच इनका साक्षात्कार लेते हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 12:56:43 PM IST
महाकुंभ यात्रियों को इन टोल प्लाजों पर नहीं देना होगा टैक्स, खाने-पीने का भी इंतजाम
प्रयागराज महाकुंभ के यात्रियों का एचएचएआई के हाईवे पर बने टोल प्लाजा भी खास ख्याल रखेंगे। कानपुर से प्रयागराज जाने वाले सभी हाईवे के टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं लिए जाएंगे। खाने-पीने का इंतजाम टोल संचालकों की तरफ से किया जाएगा।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 12:46:35 PM IST
नगर विकास मंत्री आज जानेंगे कुम्भ की तैयारी
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बुधवार को महाकुम्भ के मद्देनजर नगर निगम, जलकल, बिजली, जल निगम के कामों की समीक्षा करेंगे। मंत्री सुबह 10 बजे लखनऊ से कार से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रयागराज आगमन के बाद दोपहर दो बजे नगर निगम मम सफाई की समीक्षा करेंगे। शाम चार बजे सर्किट हाउस में विद्युत विभाग, जलकल और जल निगम के कामों की समीक्षा करेंगे। शाम पांच बजे मंत्री पुनः नगर निगम वापस आएंगे और सफाई एवं नगर सुशोभन के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मंत्री शाम छह बजे कार से लखनऊ लौटेंगे।
8 Jan 2025, 12:29:10 PM IST
जंक्शन, सूबेदारगंज और नैनी स्टेशन जगमग
रेलवे ने स्टेशनों और मेला स्थल पर निरंतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की विस्तृत योजना बनाई है। रेलवे स्टेशनों पर बिजली के लिए कई विकल्प तैयार किए गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होने के बावजूद श्रद्धालुओं को लाइट मिलती रहेगी। निर्बाध बिजली सप्लाई से प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, नैनी स्टेशन जगमगा रहा है। रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए कई तकनीकी उपाय किए हैं। 3000 रिचार्जेबल ट्यूब लाइट्स की व्यवस्था की गई है।
8 Jan 2025, 11:56:57 AM IST
Prayagraj Weather: महाकुंभ से पहले ठिठुरा प्रयागराज! रात में फिर गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
प्रयागराज में सोमवार की रात और मंगलवार को दिन में पाला गिरने से शीतलहर और बढ़ गई। तापमान में गिरावट होने और सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। यही हाल, बुधवार की सुबह से है। कोहरे और गलन भरी सर्दी से शहर ठिठुर गया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें
8 Jan 2025, 11:50:37 AM IST
तेरह की उम्र में घर-परिवार छोड़ साध्वी बन गई राखी
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली राखी का सपना आईएएस बनने का था लेकिन अब वह जूना अखाड़ा में साध्वी बन गई है। अखाड़े के श्रीमहंत कौशल गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राखी का अखाड़े में प्रवेश कराया और गौरी नाम दिया। गेरूआ चोला धारण करने के बाद गौरी ने शेष जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया है। 14 मढ़ी जूना अखाड़ा के श्रीमहंत कौशल गिरि ने परंपराओं का निर्वहन करते हुए राखी को अखाड़े में शामिल कर लिया।
8 Jan 2025, 11:36:55 AM IST
सनातन के साथ ही ब्रांडिंग का भी मेला
महाकुम्भ 2025 में साधु-संत सनातन की अलख तो जगाएंगे ही, साथ ही यह मेला ब्रांडिंग का भी है। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की होर्डिंग मेला क्षेत्र में 100 से अधिक जगह दिखाई दे रही है। वहीं त्रिवेणी मार्ग पर डॉ. राम कमल दास वेदांती के विशालकाय होर्डिंग अभी से दिख रहे हैं। जिसमें खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास 'सतुआ बाबा' के यहां मेले के दौरान होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी है।
वहीं काली मार्ग सेक्टर 20 में हर शिविर के बाहर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के कम से कम 40 बैनर लगाए गए हैं। इसके अलावा दिव्य प्रेम ज्योति मिशन, आवाहन पीठाधीश्वर स्वामी अरुण गिरि, आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि के पोस्टर और बैनर दिखाई दे रहे हैं। यमुना बैंक रोड पर महंत हरिगिरि के बैनर दिख रहे हैं। महंत नरेंद्र गिरि की मौत हुए तीन साल से अधिक का वक्त हो गया, लेकिन आज भी अनुयायी उन्हें याद करते हैं। त्रिवेणी बांध को पार करते ही महंत नरेंद्र गिरि के पोस्टर व बैनर दिखाई दे रहे हैं।
8 Jan 2025, 11:26:09 AM IST
अवधेशानंद गिरि बोले- संगम में सभी जाति, वर्ग-संप्रदाय होते एक, बताया गैर सनातनियों के विरोध का कारण
सनातन परंपरा के 13 अखाड़ों में से सबसे बड़े श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से मंगलवार को खास बातचीत में कहा कि महाकुम्भ में जितने मत, पंथ, सम्प्रदाय हैं सब यहां एक हैं, सारी जातियां यहां एक हो जाती हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 11:09:57 AM IST
महाकुंभ प्रशासन हाथरस की घटना से सबक लेकर व्यवस्था रखे दुरुस्त: इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन को हाथरस की घटना से सबक लेकर व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में करोड़ों लोग आएंगे। वहीं भगदड़ के उक्त मामले में हाथरस के तत्कालीन जिलाधिकारी व एसएसपी को हलफनामे के साथ 15 जनवरी को तलब किया है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 11:00:13 AM IST
गृहस्थ जीवन सबसे उत्तम आचरण साधु-संत जैसा हो
मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 अन्नपूर्णा मार्ग स्थित प्रभु प्रेमी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा में राजा परीक्षित की कहानी सुनाई। कथा के दौरान उन्होंने गुरु, गंगा, गृहस्थ और संन्यास जीवन पर भी प्रकाश डाला। स्वामी अवधेशानंद ने गंगाजल की महिमा का बखान करते हुए कहा गंगा महज जल नहीं, वह अमृत है। गंगाजल को सदैव औषधि की तरह उपयोग करना चाहिए। उन्होंने गृहस्थ जीवन को सबसे उत्तम जीवन बताया बशर्ते घर का परिवेश आश्रम की तरह हो और भाव व आचरण साधु-संत जैसा हो। आचार्य ने कथा सुनने आए बच्चों कहा कि शिक्षार्थ चाहे जहां जाएं पर से अपनी संस्कृति और संस्कार का त्याग मत करना।
8 Jan 2025, 10:48:01 AM IST
अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे प्रयागराज
महाकुम्भ के मद्देनजर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। वाराणसी से आए शंकराचार्य का अंदावा मोड़ पर स्वागत किया गया। वह मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने बताया कि महंत श्रीरनानंद ने शंकराचार्य का मंदिर में स्वागत किया। शंकराचार्य बुधवार को कल्याणी देवी, ललिता देवी, अलोपशंकरी देवी और साथ ही भगवान वेणीमाधव के दर्शन करेंगे। नौ जनवरी को शंकराचार्य महाकुम्भ में प्रवेश करेंगे।
8 Jan 2025, 10:32:42 AM IST
महाकुंभ 2025: संगम पर बना बाबा विश्वनाथ दरबार, आएंगे हिंदुजा और जिंदल परिवार
प्रयागराज में संगम पर बाबा विश्वनाथ दरबार तैयार है। अखिल भारतीय धर्मसंघ के शिविर में 108 फीट की काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति बन रही है। यहां हिंदुजा और जिंदल परिवार आएंगे। उद्योगपति नवीन जिंदल परिवार के साथ 22 या 23 को होने वाले रुद्राभिषेक में शामिल होंगे।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 10:23:53 AM IST
हिंदी ववि के शिविर का हुआ भूमि पूजन
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को सेक्टर सात बजरंग दास मार्ग पर शिविर का विधिवत भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन पं शिव कुमार मिश्र ने कराया। अकादमिक निदेशक प्रो. दिगंबर तंगलवाड़ ने विश्वविद्यालय की तरफ से भूमि पूजन किया। कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मेले में जनजागरुकता शिविर लगाया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से कई शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
8 Jan 2025, 10:01:37 AM IST
कैलाशानंद के शिविर में धर्म ध्वजा स्थापित
निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के मेला शिविर में मंगलवार को धर्म ध्वजा स्थापित की गई। गंगेश्वर मार्ग सेक्टर 9 स्थित शिविर में दोपहर बाद धर्म ध्वजा स्थपित करने के लिए सभी साधु-संत एकत्रित हुए। 52 फीट की तनी को पहले जेसीबी से उठाया गया। इसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के नेतृत्व में पूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत आदि मौजूद रहे। शिविर में जल्द कथा प्रवचन व यज्ञ का आयोजन शुरू होगा।
8 Jan 2025, 09:35:33 AM IST
महाकुंभ 2025: महिला संन्यासी रुद्राक्ष संग धारण करती हैं गुरु से मिला जनेऊ, दी जाती है पूर्ण दीक्षा
संन्यासी का जीवन जीने वाली महिलाएं भी पुरुषों की तरह जनेऊ पहनती हैं। अंतर बस इतना होता है कि महिला संन्यासी जनेऊ को रुद्राक्ष के साथ अपने गले में पहनती हैं। इनके लिए पुरुषों की भांति जनेऊ के संस्कार को निभाना जरूरी नहीं होता। संन्यास के वक्त दी जाने वाली पंच दीक्षा में यह जनेऊ उनके पांच गुरुओं से कोई एक गुरु देता है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8 Jan 2025, 09:35:34 AM IST
मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग जारी
महाकुम्भ में सकुशल स्नान पर्व और सुरक्षा की दृष्टि से महाकुम्भ पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, संदिग्ध वाहनों, अतिक्रमणों और पांटून पुलों पर चेकिंग अभियान कर रही है। महाकुम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर पुलिस टीम अपने इलाकों में सुरक्षा की नजर से निगरानी कर रही है।
8 Jan 2025, 09:35:34 AM IST
तीनों अनि अखाड़े आज एकसाथ करेंगे छावनी प्रवेश
श्रीपंच निर्मोही, श्रीपंच दिगंबर और श्री पंच निर्वाणी अखाड़े बुधवार को छावनी प्रवेश करेंगे। छावनी प्रवेश यात्रा राजसी अंदाज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। निर्मोही अनि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि तीनों अनि अखाड़ों की पेशवाई एकसाथ निकाले जाने की परंपरा हैस।
उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे केपी कॉलेज मैदान से तीनों अनि अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा शुरू होगी। शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए मेला क्षेत्र के काली सड़क से त्रिवेणी रोड से होते हुए गंगा पर बने पीपा पुल से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इसके पहले अखाड़ों के संतों ने छावनी प्रवेश रूट का मंगलवार को निरीक्षण भी किया।