Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRising Burglary Challenges Police in Jamunha Tehsil - Schools Targeted

इनवर्टर बैट्रा समेत स्कूल से अन्य सामान चोरी

Shravasti News - जमुनहा तहसील में चोरों ने दो दिनों में दो घरों में लूट की और एक विद्यालय से इनवर्टर बैट्रा समेत अन्य सामान चुराया। प्रधान शिक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 24 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
इनवर्टर बैट्रा समेत स्कूल से अन्य सामान चोरी

गिरंटबाजार, संवाददाता। जमुनहा तहसील क्षेत्र में इन दिनों चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। दो दिनों में दो घरों ने नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के दम पर लूट की है तो वहीं दो घरों से हजारों की चोरी हुई है। अब चोरों ने एक विद्यालय से इनवर्टर बैट्रा समेत अन्य सामान पार कर दिया है। जमुनहा तहसील के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बस्ती में रविवार रात खिड़की का दरवाजा तोड़कर चोरों ने स्कूल में लगे इनवर्टर बैट्रा समेत हजारों का माल पार कर दिया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुहम्मद शब्बीर खां सोमवार सुबह जब ड्यूटी पर पहुंचे और विद्यालय के कमरे का ताला खोला तो कमरे के खिड़की का दरवाजा टूटा पाया। साथ ही वहां रखा एक इनवर्टर, एक बैट्रा, खेल सामग्री में दो बैट, दो बैट मिंटन, वालीबाल व फुटबाल गायब था। जिसके बाद प्रधान शिक्षक ने हरदत्त नगर गिरंट थाना पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दो दिन पहले मल्हीपुर थाना क्षेत्र व एक दिन पहले गिरंट थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाश एक घर में असलहे के बल पर महिलाओं से लूट कर चुके हैं। साथ ही एक गांव के दो घरों में चोरी हो चुकी है। अब चोरों ने एक विद्यालय से हजारों का माल पार कर दिया है। लगातार हो रही लूट व चोरी से क्षेत्र के लोग सहमें हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें