Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsNew Liquor Policy in Pratapgarh Combined English Liquor and Beer Shops to Reduce Number but Increase Revenue

110 दुकानों पर एकसाथ मिलेगी अंग्रेजी शराब-बीयर

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में अगले वित्तीय वर्ष से अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों की संख्या कम होगी, लेकिन संयुक्त दुकानों की संख्या बढ़ जाएगी। 110 संयुक्त दुकानों के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिससे 50 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 24 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
110 दुकानों पर एकसाथ मिलेगी अंग्रेजी शराब-बीयर

प्रतापगढ़, संवाददाता। अगले वित्तीय वर्ष में जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर के शौकीन एक ही दुकान से खरीद सकेंगे। जिले में ठेकों की संख्या कम हो जाएगी लेकिन विभाग के आंकड़े में दुकानों की संख्या बढ़ जाएगी। वर्तमान में जिले भर में अंग्रेजी शराब की 91 और बीयर की 72 दुकानें अलग-अलग संचालित हैं। यह संख्या 163 है लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब और बीयर की संयुक्त दुकान होने की दशा में इनकी संख्या कम हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए 110 संयुक्त दुकान के लिए आवेदन किया जा रहा है। हालांकि अब विभाग के आंकड़े में अंग्रेजी शराब और बीयर की 110-110 दुकानें होंगी। इससे शराब के शौकीनों को भी आसानी होगी।

सिर्फ आवेदन से 50 करोड़ के राजस्व का अनुमान

शराब की दुकान की ई-लाटरी के लिए इस बार धरोहर राशि का ड्राफ्ट नहीं लिया जा रहा है। हालांकि धरोहर राशि ठेका न मिलने पर वापस हो जाती थी लेकिन इस बार सिर्फ आवेदन से ही 50 करोड़ रुपये का राजस्व आने की उम्मीद है। इसके लिए 27 फरवरी तक आवेदन होंगे। विभाग को अनुमान है कि इस बार देसी शराब और कंपोजिट दुकानों के लिए इस आठ हजार आवेदन आएंगे। इससे सरकार को करीब 50 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। 2018 की नीलामी मिले थे जिले से 30 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

एक ठेकेदार को मिल सकेंगे सिर्फ दो ठेके

शराब के बड़े कारोबारियों के लिए इस बार सरकार ने मुश्किल खड़ी कर दी है। हर दुकान के लिए 10 से 20 आवेदन आ रहे हैं। नई आबकारी नीति में ई-लॉटरी में एक व्यक्ति की दो से अधिक लॉटरी निकलने की दशा में अन्य दुकानें निरस्त कर दी जाएंगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो बड़े कारोबारी इससे बचने के लिए पहले से ही अपने करीबियों के नाम आवेदन कर रहे हैं।

इनका कहना है

इस बार अर्नेस्ट मनी नहीं जमा करनी है। ठेके भले कंपोजिट हैं लेकिन अंग्रेजी शराब और बीयर की अलग-अलग फीस जमा होगी। ई-लॉटरी में शामिल होने के लिए लोग 27 फरवरी तक आवेदन होंगे। अनुमान है कि आवेदन से करीब 50 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित होगा।

दिनश शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें