Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa CM s Serious Illness Treatment Scheme Provides Financial Aid to Patients

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत असाध्य रोग से पीड़ित 3 मरीजों को इलाज के लिए 8 लाख की राशि स्वीकृत

चाईबासा में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत एक बैठक हुई जिसमें तीन मरीजों को इलाज के लिए वित्तीय सहायता मंजूर की गई। नदीम सरवर को 1 लाख, सीता गोप को 2 लाख और निखत परवीन को 5 लाख रुपए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 24 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत असाध्य रोग से पीड़ित 3 मरीजों को इलाज के लिए 8 लाख की राशि स्वीकृत

चाईबासा:- मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में तीन मरीजों क्रमशः नदीम सरवर (28) मिल्लत कॉलोनी, बांग्लाटांड़ चक्रधरपुर निवासी जो ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित है तथा जिनका इलाज टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में चल रहा है उनके इलाज हेतु 1 लाख रुपए, सीता गोप (19) सदर प्रखंड अंतर्गत तेलाईसूत गांव निवासी जो बोन कैंसर की बीमारी से पीड़ित है तथा जिनका इलाज रांची कैंसर अस्पताल में चल रहा है, उनके इलाज हेतु 2 लाख रुपए, इसी प्रकार बरकंदाज टोली चाईबासा निवासी निखत परवीन जो सिरोसिस ऑफ लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित है तथा जिनका इलाज मेदांता अस्पताल रांची में चल रहा है, उनके इलाज हेतु 5 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई। बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता राजा राम गुप्ता ने कहा कि असाध्य रोग से पीड़ित प्रत्येक जरूरतमंद मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत इसका लाभ मिले यह सभी का प्रयास होना चाहिए। कोई भी जरूरतमंद मरीज लाभ से वंचित न हो इसको लेकर आवश्यकता पड़ने पर मरीज के परिजनों को समिति द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने को लेकर भी सहायता प्रदान की जा रही है। इस अवसर प्रमुख रूप से डॉ. पोलीना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन, व समिति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें