Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeenager Attacked with Axe by Neighbor Over Dispute in Uttar Pradesh

किशोर पर कुल्हाड़ी से हमला, दशा गंभीर

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के चक बख्तियारा गांव में 13 वर्षीय पियूष पर पड़ोसी रवि तिवारी ने विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पियूष बेहोश होकर गिर पड़ा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
किशोर पर कुल्हाड़ी से हमला, दशा गंभीर

सैनी थाना क्षेत्र के चक बख्तियारा (परसीपुर) गांव की मीना देवी पत्नी रामनरेश पासी ने बताया कि रविवार की दोपहर उसका 13 वर्षीय बेटा पियूष घर के समीप स्थित बाग में खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात पर पड़ोसी रवि तिवारी बेटे से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे पीड़िता का बेटा बेहोश होकर गिर पड़ा। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें