Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrama Sabha Organizes Recruitment for Class IV Staff at Upar Pawda Residential School

संख्या अधिक होने से नही हो सका ग्राम सभा में अभ्यर्थियों का चयन

घाटशिला के आवासीय उच्च विद्यालय ऊपर पावड़ा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान राम मुर्मू की अध्यक्षता में हुई इस सभा में योग्य अभ्यर्थियों का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 24 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
संख्या अधिक होने से नही हो सका ग्राम सभा में अभ्यर्थियों का चयन

घाटशिला। आवासीय उच्च विद्यालय ऊपर पावड़ा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम मुर्मू ने की। प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साहू ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से आवासीय विद्यालय ऊपर पावड़ा में तीन रसोईया व दो झाड़ूदार की बहाली होनी है। इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन हेतू विभाग से निर्देश प्राप्त है। जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने बताया कि कुल रिक्तियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अंतिम रूप से चयन नहीं किया गया। प्रत्याशियों की योग्यता व क्षमता का आकलन करने के लिए ग्राम सभा को समय देने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्तावित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन 27 फरवरी को किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया तारामणि मुंडा,प्रधानाध्यापक कालीचरण स्वांसी,ब्रजेश सोरेन समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें