Hindi Newsबिहार न्यूज़Jungle Raj follwers hate our faith Modi attack Lalus useless Kumbh statement said Bihar will not forgive

जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत, लालू के फालतू कुंभ बयान पर मोदी बोले- बिहार इन्हें माफ नहीं करेगा

  • बिहार से भी गांव गांव से श्रद्धालु एकता के महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन यह जंगल राज वाले महाकुंभ को ही गाली दे रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को फालतू और बेकार बताया था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत, लालू के फालतू कुंभ बयान पर मोदी बोले- बिहार इन्हें माफ नहीं करेगा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर आयोजित जनसभा में कहा कि एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली विरासत के लिए एक साथ काम कर रही है। लेकिन ये जो जंगल राज इनको हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है। इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। यह भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है उससे भी ज्यादा लोग में महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। बिहार से भी गांव गांव से श्रद्धालु एकता के महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन यह जंगल राज वाले महाकुंभ को ही गाली दे रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को फालतू और बेकार बताया था।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जंगलराज वाले महाकुंभ के बारे में भद्दी भद्दी बातें कर रहे हैं। राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैं जानता हूं महाकुंभ को गाली देने वाले ऐसे लोगों को बिहार कभी भी माफ नहीं करेगा। बिहार को समृद्धि के नए रास्ते पर ले जाने के लिए हम दिन रात ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे। बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार हजारों करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए हैं। इस वर्ष के बजट में तो पश्चिमी कोसी नहर के लिए मदद देने की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें:जो पशओं का चारा खा सकते हैं वे… PM मोदी ने लालू के ट्वीट का दिया मुंहतोड़ जवाब

इस परियोजना से मिथिलांचल क्षेत्र में 50000 हेक्टेयर भूमि सिंचाई के दायरे में आ जाएगी। इससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा। एनडीए सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम कर रही है। भारत में उत्पादन बढ़े, दलहन और तिलहन में हम आत्मनिर्भर बनें, यहां ज्यादा से ज्यादा फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगे और किसानों के उत्पाद दुनिया भर तक पहुंचें, इसके लिए सरकार एक के बाद एक नए कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें:भागलपुर, मुंगेर और बक्सर में बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस; पीएम मोदी का ऐलान
ये भी पढ़ें:नीतीश के साथ गाड़ी में सवार होकर मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, खास संदेश

पीएम ने कहा कि देश का सपना है कि दुनिया की हर रसोई में भारत के किसान का उगाया कोई ना कोई उत्पाद होना ही चाहिए। इस वर्ष के बजट में भी इसी वीजन को आगे बढ़ाया गया है। बजट में पीएम धन-धान्य योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत देश के 100 ऐसे जिलों की पहचान की जाएगी जहां जहां सबसे कम फसल उत्पादन होता है। ऐसे जिलों में खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:झूठ और जुमलों की बरसात होगी; PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने किया ट्वीट

पीएम ने कहा कि आज का दिन एक और वजह से बहुत खास है। सरकार ने देश में 10000 किसान उत्पादक संघ बनाने का लक्ष्य रखा है। देश ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। आज बिहार की भूमि के साक्षी बन रही है। मक्का केला और धन पर काम करने वाले एफपीओ का रजिस्ट्रेशन खगड़िया जिले में हुआ है जो 10हजारवां है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें