Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsChamoli Forest Ministerial Association Demands Transfer of Director Over Allegations of Harassment

वन निदेशक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

-एक सप्ताह में उन्हें हटाने की मांग की ज्योतिर्मठ, संवाददाता फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन, जनपद चमोली ने मुख्यमंत्री और प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव दे

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीMon, 24 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
वन निदेशक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन जनपद चमोली ने मुख्यमंत्री और प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव देहरादून को पत्र भेजकर नन्दा देवी बायोस्फियर रिजर्व में तैनात वर्तमान निदेशक एवं वन संरक्षक का एक सप्ताह के अंदर स्थानान्तरण करने की मांग की है। अपने भेजे पत्र में फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन ने आरोप लगाया है कि जनपद चमोली में तैनात निदेशक एवं वन संरक्षक द्वारा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। अपने भेजे पत्र में एशोसिएशन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त अधिकारी का स्थानांतरण नहीं हुआ तो वन विभाग जनपद चमोली के समस्त संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रर्दशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं विभाग की होगी। ज्ञापन पर संगठन के संरक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी, अध्यक्ष प्रकाश नेगी, उपाध्यक्ष सुधांशु कपरवांण एवं अनूप कुमार, महामंत्री कुलदीप खंडूडी, सचिव सुमित बिष्ट आदि के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन की प्रति वन मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक को भी भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें