फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले दो आरोपी दबोचे
Bulandsehar News - साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए हैं। गृह मंत्रालय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस...

साइबर थाना पुलिस ने बीते दिनों सोशल साइट फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों साइबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त शिकायत में 13 मई 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोनोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी गई थी। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। साइबर टीम की गहन जांच में पता चला कि फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को नगर कोतवाली के नयागांव चांदपुर निवासी सोनू कुमार एवं सचिन द्वारा अपलोड किया गया था। 26 जनवरी को साइबर थाना पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल एवं एक सिम कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी सोनू कुमार के खिलाफ नगर कोतवाली, सिकंदराबाद, थाना साइबर क्राइम में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट आदि के आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी सचिन के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट से संबधित एक मामला दर्ज है। पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।