Intensive Inspection of Unauthorized Madrasas Near India-Nepal Border Continues अब तक छह मदरसों को सील किया, जांचें गए, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIntensive Inspection of Unauthorized Madrasas Near India-Nepal Border Continues

अब तक छह मदरसों को सील किया, जांचें गए

Bahraich News - बहराइच में भारत-नेपाल सीमा के बफर जोन में अनधिकृत मदरसों की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। अब तक डेढ़ दर्जन मदरसों की जांच की गई, जिनमें से छह को सील कर दिया गया। कई मदरसों को मान्यता के बिना संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 30 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
अब तक छह मदरसों को सील किया, जांचें गए

बहराइच, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा के बफर जोन में संचालित अनाधिकृत मदरसों की सघन जांच कर कार्यवाही का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। बहराइच में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक मदरसों की जांच की गई जिनमें से छः मदरसों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। एक दर्जन से अधिक मदरसों को बगैर मान्यता मदरसा संचालित न किये जाने की चेतावनी दी गयी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा मोहसिनुल उलूम कंजडवा की सघन जांच की तथा मदरसे के वैध दस्तावेज मांगे। जिस पर मदरसा संचालक शेर अली मदरसे की भूमि तथा आय-व्यय, प्रवेश एवं छात्र उपस्थित रजिस्टर समेत कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। मदरसा कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध निर्माण कर अनियमित तरीके से संचालित पाये जाने पर सील कर दिया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र में बताया कि जांच में पाया गया अधिकांश मदरसे निजी मकान में बिना किसी कागजात के भवन, मानक के अनधिकृत रूप से संचालित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।