Haryana Environment Minister Reviews Tree Plantation Plans for 2025-26 पंचायतों से कलेक्टर रेट पर जमीन खरीदकर भूमि बैंक बनाएं: राव नरबीर सिंह, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Environment Minister Reviews Tree Plantation Plans for 2025-26

पंचायतों से कलेक्टर रेट पर जमीन खरीदकर भूमि बैंक बनाएं: राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम में हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने 2025-26 के लिए पौधारोपण की समीक्षा की। उन्होंने पौधों की देखभाल पर जोर दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि बैंक्स बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 30 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
पंचायतों से कलेक्टर रेट पर जमीन खरीदकर भूमि बैंक बनाएं:  राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम। हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्ष 2025 - 26 के लिए प्रस्तावित और आने वाले समय में किए जाने वाले पौधारोपण की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकतम पौधे लगाने के बजाय पहले से लगाए गए पौधों और पेड़ों को बचाने, सींचने और पोषण पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन पंचायतों के पास सौ एकड़ से अधिक ज़मीन है उनसे कलेक्टर रेट पर ज़मीन खरीद कर उससे भूमि बैंक्स निर्मित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की नर्सरियों में पौधों के पोषण और उसके स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है ताकि भविष्य में वह एक फल-फूलदार-पत्तेदार पौधा या वृक्ष बनें। कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि शिवालिक, अरावली और ऐसे अन्य इलाकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए जहां कम खर्च में छोटे बांध बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में पांच से सौ एकड़ तक के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाना चाहिए जो ऑक्सीजन पार्क एरिया के रूप में विकसित किए जा सकें। ऐसे इलाकों को विकसित करके पीपल, नीम, बड़ जैसे वृक्षों का रोपण करना चाहिए। इससे नागरिकों के लिए बेहतर ऑक्सी एरियास और पार्क तैयार हो सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण ऑक्सी एरिया बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैंपा) के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।