Jyotiraditya Scindia Meets Top Industrialists Ahead of Rising Northeast Investment Summit 2025 सिंधिया ने उद्योगपतियों अंबानी, बिड़ला से मुलाकात की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJyotiraditya Scindia Meets Top Industrialists Ahead of Rising Northeast Investment Summit 2025

सिंधिया ने उद्योगपतियों अंबानी, बिड़ला से मुलाकात की

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई में प्रमुख उद्योगपतियों जैसे मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला के साथ बैठक की। ये बैठकें मई में नई दिल्ली में होने वाले राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
सिंधिया ने उद्योगपतियों अंबानी, बिड़ला से मुलाकात की

मुंबई, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत भारतीय उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। सूत्रों के मुताबिक ये उच्चस्तरीय बैठकें मई में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टमेंट समिट 2025 से पहले चल रही बातचीत का हिस्सा थीं। चर्चा में कृषि आधारित उद्योग, कपड़ा और पर्यटन सहित क्षेत्र-विशिष्ट विकास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। सिंधिया ने पूर्वोत्तर को देश के लिए एक नए विकास इंजन के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार की रणनीतिक दृष्टि पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, लक्ष्य आठ राज्यों को भारत के विकास इंजन के रूप में एक एकीकृत विकास लक्ष्य में एकीकृत करना है। मंत्री ने क्षेत्र में सतत विकास को गति देने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी की भूमिका को भी रेखांकित किया। यह आयोजन क्षेत्र की आर्थिक क्षमता को उजागर करने के लिए प्रमुख हितधारकों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर इस गति को आगे बढ़ाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।