Gurugram University Admission Schedule for UG and PG Courses Announced गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पांच मई से यूजी-पीजी में दाखिले होंगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram University Admission Schedule for UG and PG Courses Announced

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पांच मई से यूजी-पीजी में दाखिले होंगे

गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी किया है। स्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मई से 20 जून तक होंगे। पहली मेरिट सूची 1 जुलाई को जारी होगी और काउंसलिंग 7 से 9...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 30 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पांच मई से यूजी-पीजी में दाखिले होंगे

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी में दाखिला के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें स्नातक कोर्सों में दाखिला लेने के लिए पांच मई से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद एक जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। पहली मेरिट सूची के बाद सात से नौ जुलाई तक पहली काउंसलिंग के बाद छात्रों को दाखिला मिलेगा। जीयू प्रवक्ता ने कहा कि पहली काउंसलिंग होने के बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर दाखिला होने के बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग होगी। जिसमें विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।

दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 14 और 15 जुलाई को होगी। इसके बाद बची हुई खाली सीटों को ओपन काउंसलिंग के तहत भरे जाएंगे। दाखिला के बाद 16 जुलाई से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि जीयू में स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी दो जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 25 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। सूची के बाद 28 से 30 जुलाई तक पहली काउंसलिंग के तहत दाखिला मिलेगा। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। दूसरी मेरिट सूची एक अगस्त को जारी की जाएगी। दाखिला होने के बाद दूसरी फिजिकल काउंसलिंग के तहत विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग चार और पांच अगस्त तक होगी। इसके बाद खाली सीटों को ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिला देकर भरा जाएगा। दाखिला होने के बाद जीयू में पीजी की कक्षाएं छह अगस्त से शुरू हो जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।