दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल
Lakhimpur-khiri News - संसारपुर के चमरपुर गांव में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से गोला सीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

संसारपुर। थाना मैलानी क्षेत्र के चमरपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर दो बाइको में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से तीनो घायलों को गोला सीएचसी भेजा गया। जिला शाहजहांपुर के भटपुरा पुवायां निवासी राजन पुत्र वीरेंद्र अपनी पत्नी शुशीला देवी के साथ बाइक खुटार से गोला की तरफ किसी काम से जा रहे थे। उधर खुटार की तरफ बाइक से जा रहे अरुण पुत्र रमेश निवासी मुरादपुर थाना हैदराबाद से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइकों पर बैठे तीनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।
राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनो घायलों को गोला सीएचसी भिजवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।