Significant Jewelry Sales in Bhadohi Amid Economic Challenges अक्षय तृतीया: जनपद में 15 करोड़ रुपये के बिक गए आभूषण, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsSignificant Jewelry Sales in Bhadohi Amid Economic Challenges

अक्षय तृतीया: जनपद में 15 करोड़ रुपये के बिक गए आभूषण

Bhadoni News - अक्षय तृतीया: जनपद में 15 करोड़ रुपये के बिक गए आभूषण क क क क क क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 1 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया: जनपद में 15 करोड़ रुपये के बिक गए आभूषण

भदोही/गोपीगंज, हिन्दुस्तान टीम। मंदी के बाद उपजे बेकारी एवं कैश की किल्लत का असर बुधवार को जिले में नहीं देखने को मिला। इतना ही नहीं, कालीन उद्योग की मंदी को धता बताते हुए इस साल अक्षय तृतीय पर्व पर पूरे जिले में आभूषणों की जबरदस्त बिक्री हुई। आंकड़ों के अनुसार 15 करोड़ रुपये तक सोना व चांदी के गहने बिके। जबकि इलेक्ट्रानिक सामानों व मोबाइल की दुकानों पर भी देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ देखी गई। बिक्री में आए उछाल का कारण शादी-विवाह का सीजन भी बताया जा रहा है। गलीचों का शहर भदोही पूरे विश्व में मखमली कालीनों को लेकर ख्याति प्राप्त है।

गूगल पर जिले का नाम डालते ही आंखों के सामने सप्तरंगी कालीनों की तस्वीरें दौड़ने लगती हैं। बाल श्रम, नोटबंदी ने पहले से ही उद्योग की हालत पतली की थी। इस बीच, वस्तु व सेवाकर (जीएसटी), अमेरिकी टैरिफ एवं मंदी ने करारी चपत लगाई। आंकड़ों के अनुसार निर्यातक घटा है। इधर बीच, महंगी व बेरोजगारी को लेकर दुकानदार अच्छे व्यापार को लेकर सशंय में थे। लेकिन बुधवार को हुआ सब कुछ उल्टा। स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिले के सोना व चांदी बड़े कारोबारी राम रक्षा सेठ ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीय पर्व पर बिक्री ने अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। कैश की किल्लत के बाद भी पूरे जनपद में करीब 15 करोड़ रुपये के आभूषण बिके। बताया कि सबसे अधिक आभूषणों की डिमांड भदोही, गोपीगंज एवं घोसिया में रही। उधर, प्रमुख आभूषण व्यापारियों कृपाकांत गुप्ता, मुन्नू सेठ, रंगलाल सेठ ने बताया कि बिक्री में उछाल का एक बड़ा कारण मांगलिक कार्यक्रमों की धूम भी रहा। इसी तरह एक करोड़ से अधिक के इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, कपड़े समेत अन्य सामान बेचे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।